JNU के बाद अब IIMC के छात्र धरने पर, महंगी फीस का कर रहे हैं विरोध

 


JNU के बाद अब IIMC के छात्र धरने पर, महंगी फीस का कर रहे हैं विरोध


नई दिल्ली: 


दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रावास शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) में भी पहुंच गया. IIMC में छात्रों ने महंगी फीस के खिलाफ प्रदर्शन किया और दावा किया कि आईआईएमसी प्रशासन ने उनके मुद्दों पर “आंख बंद” कर ली है. छात्रों ने बताया कि उनका प्रदर्शन भारी शिक्षण शुल्क और “असंगत” छात्रवास तथा भोजनालय शुल्क के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि चूंकि IIMC एक सरकारी संस्थान है, इसे देखते हुए यह शुल्क बहुत अधिक है.